समय देख कर ट्रांजेक्शन चार्ज लेगा कमोडिटी एक्सचेंज। आप ज्योतिष को मानते हों या नहीं समय की कीमत कुछ तो है ही ? आपके लिये यह कीमत कितनी माने रखती है यह तो आप जाने लेकिन कमोडिटी एक्सचेंज के लिये कुछ ज्यादा ही मायने रखती है। अब आप को याद आ ही गया होगा हम किसकी बात कर रहे है। जल्द ही आपको कमोडिटी एक्सचेंज में अलग-अलग समय पर अलग-अलग ट्रांजेक्शन चार्ज देना होगा। अगर आपको सटेबाजी करनी है तो समय की कीमत भी अदा करनी ही पडेगी। कुछ समय बाद इन एक्सचेंजो में हो सकता है भाव देखने अथवा पूछने पर भी चार्ज लगा दिया जाये तो कोई नई बात ना समझें। अब किसे क्या कहें और क्या समझाऐं, राहू-केतु या शनि का असर समझो या मानो मंदी की मार का असर कहीं से तो वसूला ही जाना है और किसी को तो देना ही है। फिलहाल असमंजस बना हुआ है इसे लागू करने वालों में ही ? 29 जनवरी, 2009 |