http://pinkcitygold.blogspot.com/
mail your suggestion, views, comment

अब देश में सस्ती उड़ान भरेगी एयर इंडिया

वित्तीय मुश्किलों से जूझ रही सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया को वापस पटरी पर लाने के लिए नई तरकीबें खोजी जा रही हैं। ऐसी ही एक कवायद के तहत कंपनी अब देश में बड़े पैमाने पर सस्ती विमानन सेवाएं मुहैया कराने जा रही है। इस बात का ऐलान खुद कंपनी के अध्यक्ष अरविंद जाधव ने किया। लो कोस्ट कैरियर (एलसीसी) कहलाने वाली इंडिगो, स्पाइसजेट और जेटलाइट जैसी कंपनियां सस्ती विमानन सेवाएं मुहैया कराती हैं और देश में विमानन क्षेत्र के कुल बाजार में इनकी आधी यानी ५० फीसदी हिस्सेदारी है। एयर इंडिया का अध्यक्ष पद ग्रहण करने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाधव ने कहा कि एयर इंडिया की ५४ उड़ानें सितंबर से एलसीसी के तहत आ जाएंगी और इसको एयर इंडिया एक्सप्रेस का ब्रांड नाम दिया जाएगा। कंपनी फिलहाल रोजाना ३०० उड़ानें संचालित करती है। इसका मतलब होगा कि कंपनी की हर छठी उड़ान में से एक उड़ान इस सेवा के तहत आ जाएगी। कुछ वक्त बाद कंपनी की योजना इन उड़ानों की संख्या को बढ़ाकर रोजाना १५० तक करने की है। सस्ती विमानन सेवाओं की शुरुआत कंपनी १० विमानों के साथ करेगी।