एचसीएल टेक का स्टैंडर्ड चार्टर्ड से लोन लेगी
दिल्ली स्थित आईटी सेवा प्रदाता कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजिज ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक से 3,000 करोड़ रुपये के कर्ज के लिए करार किया है। एचसीएल इस रकम का उपयोग अमेरिकी कंपनी ऐक्सॉन के अधिग्रहण के समय लिए गए कर्ज के भुगतान में करेगी। कंपनी 2,500 करोड़ रुपये का लोन लेगी, जबकि शेष रकम गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के जरिए उगाहेगी। कर्ज की यह रकम पांच सालों में भुगतान की जा सकेगी। कंपनी के एनसीडी को इकरा ने एलएए प्लस रेटिंग दी है, जो कम जोखिम वाला कर्ज है। बैंकर और विश्लेषकों का कहना है कि यह कर्ज 200 से 250 आधार अंक (यूएस लाइबोर प्लस) की दर पर लिया जा सकता है। वहीं एनसीडी पर 9-10 फीसदी का ब्याज हो सकता है।सूत्रों का कहना है कि स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने कंपनी के लिए पहले ही शार्ट टर्म ब्रिज लोन जुटा लिया है, जो 2,785 करोड़ रुपये का है और इसका भुगतान दिसंबर में होगा। हालांकि कंपनी ने बाजार से कम दर पर रकम के लिए बैंक से पहले ही करार कर लिया है।