१८ अक्टूबर को मैदान में उतरेगी कोल इंडिया
सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया पूंजी बाजार से धन जुटाने के लिए आगामी १८ अक्टूबर बाजार में आ रही है। कंपनी का आईपीओ १८ अक्टूबर को खुलेगा और २१ अक्टूबर को बंद होगा। सरकार ने कंपनी के शेयर के लिए २२५ से २४५ रूपए का मूल्य तय किया है, लेकिन इसमें रिटेल इन्वेस्टर्स को पांच फीसदी की छूट दी जाएगी।
डब्ल्यूसीएल के सीएमडी ने पत्रकारों को बताया कि इश्यू के जरिये कोल इंडिया में सरकार की १० प्रतिशत हिस्सेदारी अर्थात ६३ करोड १६ लाख शेयर बेचे जाएंगे। फिलहाल कंपनी में सरकार की शत प्रतिशत हिस्सेदारी है। वर्ष २००९-१० में देश के कुल कोयला उत्पादन में कोल इंडिया की हिस्सेदारी करीब ८० प्रतिशत रही। कंपनी ने ४३ करोड़ १० लाख टन कोयला उत्पादन किया।
डब्ल्यूसीएल के सीएमडी ने पत्रकारों को बताया कि इश्यू के जरिये कोल इंडिया में सरकार की १० प्रतिशत हिस्सेदारी अर्थात ६३ करोड १६ लाख शेयर बेचे जाएंगे। फिलहाल कंपनी में सरकार की शत प्रतिशत हिस्सेदारी है। वर्ष २००९-१० में देश के कुल कोयला उत्पादन में कोल इंडिया की हिस्सेदारी करीब ८० प्रतिशत रही। कंपनी ने ४३ करोड़ १० लाख टन कोयला उत्पादन किया।