http://pinkcitygold.blogspot.com/
mail your suggestion, views, comment

दीवाली में बाजार हुआ रोशन, सेंसेक्स २१ हजार के पार

दीपावली के मौके पर विशेष मुहूर्त कारोबार में देश के शेयर बाजारों में बढ़त का रूख देखा गया। सेंसेक्स १११.३९ अंक बढ़कर २१,००० की मनोवैज्ञानिक सीमा से ऊपर २१,००४.९६ पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी ३०.६ अंक बढ़कर ६३१२.४५ पर बंद हुआ। इससे पहले बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का ३० शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स १५१.०९ अंकों की बढ़त के साथ २१,०४५.६६ अंक पर खुला।गुरूवार को यह २०,८९३.५७ पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने २१,१०८.६४ के ऊपरी और २०,९६१.९८ के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का ५० शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी ३६.०५ अंकों की बढ़त के साथ ६,३२१.८५ पर खुला। गुरूवार को यह ६,२८५.८५ पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान निफ्टी ने ६३३८.५० के ऊपरी और ६३०३.१० के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप ७५.९७ अंकों की बढ़त के साथ ८,६७८.९७ पर बंद हुआ और स्मॉल कैप १६४.१४ अंकों की बढ़त के साथ ११,०४४.४४ अंक पर बंद हुआ। दीपावली के मौके पर संध्या मुहूर्त कारोबार की पुरानी परम्परा रही है। क्योंकि लोग दीपावली के मौके पर निवेश को शुभ मानते हैं।